Sushant Singh Rajput Quotes

 Sushant Singh Rajput Quotes in Hindi and English

Sushant Singh Rajput Quotes

Just doing good Work matters to me.

I might be doing TV, Theatre or Movies or,

For that matter, open a canteen in a film city or

Work on short films. I don’t have the fear of failure.

Sushant singh Rajput

बस अच्छा काम करना मेरे लिए मायने रखता है।

मैं टीवी, थिएटर या मूवीज़ कर रहा हूँ या

उस मामले के लिए, एक फिल्म सिटी में एक कैंटीन खोलें या

शॉर्ट फिल्मों पर काम। मुझे असफलता का भय नहीं है।

Sushant singh Rajput

 

Success का Plan सबके पास होता हैं

लेकिन गलती से Plan Fail हो गया तो

Failure  से कैसे Deal करना हैं

कोई इसकी बात ही नहीं करना चाहता

Sushant singh Rajput

 

आओ फिर चार कदम और साथ चलेंगे

रात लम्बी हैं तो क्या, ख्वाब बुनेंगें,

तुम्हे हंसाती हैं न मेरी नादानियाँ

ये सब तो बहाना हैं ,हम ऐसे ही रहेंगे,

दूर कहीं उस आसमान में एक ख्वाइश हैं ,

टूट कर तारों सा गिरा तो मिलकर चुनेगे,

सुनो बहुत सी बाते हैं, बस कुछ देर और

बैठे रहो करीब, हम भी तकते रहेंगे ,

और हाँ तुम्हारी हंसी से हँसीन कुछ नहीं

हाँ कई दफा कहा है ये, और कहते रहेंगे

Sushant singh Rajput

Suicide is a crime

But

Punishment will be given to

Family and friends

Sushant singh Rajput

 

अगर इल्म होता आपको हमारी मोहब्बत का

तो आपको मुझसे नहीं खुद से मोहब्बत हो जाती

Sushant singh Rajput

चाँद पर खरीदकर जमीं

एकांत होना चाहता था,

किसे खबर थी वो सुशांत,

शांत होना चाहता था।

Love you Sushant Sir always be in my heart.

तेरे जाने से न जाने कितने के हौसले टूट गए,

क्या कमी थी तेरे पास जो ज़िंदगी से रूठ गए,

एक बार अपने दिल की बात किसी से कहकर तो देखते,

कोई तो होता जो आपकी दिल की बात सुनता,

आपकी सपनो को अपनी सपनो से संजोता,

सारे रिश्ते नाते तेरे यहीं पे छूट गए,

तेरे जाने से न जाने किते के हौसले टूट गए

                    Miss you Sushant Singh Rajput

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.