Attitude boy


Attitude boy

Online Hindi WhatsApp Status has mentioned a lot of latest Attitude WhatsApp status on this page....you can find according to your situation and can share on your all social Networks 

कमियाँ तो बहुत हैं मुझमेंसाला कोई निकाल के तो देखे।

 कुछ खास बात नहीं है मुझमें,

बस मुझे समझने वाले खास होते हैं।

 Attitude Status

 जमींर हमसे बेचा ना गया,

वरना शाम तक अमीर हो जाते।

वाकिफ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से,

पर ज़िद तो हमें अपने अंदाज से जीने की है।

Attitude Status in Hindi 

 चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,

बात मेरी महनत की मेरे व्यवहार ही है,

मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,

बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।

---------------***********----------------- 

किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत नहीं,

और कोई मुझे नीचा दिखा के बच जाये,

ऐसी उसकी किस्मत नहीं।

---------------***********-----------------  

 प्रॉब्लम तुझमे नहीं,

तेरे एटीट्यूड में है,

थोडा कम दीखाया कर,

वरना नजर लग जाएगी।

---------------***********-----------------  

 मेरी जिंदगी ताश के इक्के की तरह है,

जिसके सामने खुद बादशाह झुक जाता है तो साली रानी क्या चीज है।

---------------***********-----------------  

 वो पगली मिझे कहती है,

तू आवारा है इस लिए कुंवारा है,

मैंने कहा अगर मैं कुंवारा ना होता,

तो तुम लड़कियों का गुजरा ना होता।

---------------***********-----------------  

 क्या ‪‎हुनर है तुझमे पगली,

हमारे बैग से कोई पेन्सिल ना चुरा पाया और तूने सीने से दिलुरा लिया।

---------------***********-----------------  

वो पगली बोली यूँ रोज-रोज ‪‎डीपी बदलने से कुछ नहीं होगा,

अगर इतना ही हैंडसम है तो मुझे पटा कर दिखा,

बट आई एम कंफ्यूज कि पगली चैलेंज कर रही है या ऑफर दे रही है।

---------------***********-----------------  

Waqt Status 

वक्तवक्त कि बात है-

आज आपका है तो उड़ लीजिये,

कल हमारा होगा तो सीधा उड़ा देंगे।

---------------***********-----------------  

इतनी ईगो ठीक नहीं है धरी की धरी रह जायगी,

तू खड़ी-खड़ी मुंह फाड़ेगी,

जब कोई और मुझे आई लव यू कह जायगी।

---------------***********-----------------  

Attitude Status in Hindi

 कभी मुकाबला करना हो तो मैदान में आना,

ऊपर वाले की कसम तलवार भी तेरी होगी और टुकड़े भी तेरे।

---------------***********-----------------  

 न मैं गिरा, न मेरी औकात गिरी,

पर मेरे एटीट्यूड को गिराने कि कोशिश लोगों ने कई बार करी।

---------------***********-----------------  

 माना कि बहुत कीमती है वक़्त तेरा,

मगर हम भी नायाब हैं, बार-बार नहीं मिलेंगे।

---------------***********-----------------  

 जब नाराज़गी अपनों से हो तो ख़ामोशी ही भली

अब हर बात पर जंग हो ये ज़रूरी नहीं

---------------***********-----------------  

 मैं तो इतना सरल हूँ कि सब को समझ आ जाता हूँ

शायद तुमने ही पन्ने छोड़ छोड़ कर पढ़ा है मुझे

---------------***********-----------------  

 जीत का असली मज़ा तब है दोस्तो जब 

दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।

----------Best Attitude Status-------



No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.