Anupam Kher Motivational Quotes
खुद को इतना भी मत बचाया कर
खुद को इतना भी मत बचाया कर
खुद को इतना भी मत बचाया कर
बारिस हो तो भींग जाया कर
चाँद लाकर कोई नहीं देगा ,
अपने चेहरें से जगमगाया कर,
दर्द हिरा हैं , दर्द मोती हैं
दर्द को आँखों से मत बहाया कर
काम ले कुछ हसीं होंठो से ,
बातो बातों में मुस्कराया कर
धुप मायूस लौट जाती हैं
धुप मायूस लौट जाती हैं ,
छत पे किसी बहाने आया कर,
कौन कहता हैं दिल मिलाने को ,
कौन कहता हैं दिल मिलाने को ,
काम से काम आँख तो मिलाया कर
:- Anupam Kher
Post a Comment