Anupam Kher Motivational Quotes

खुद को इतना भी मत  बचाया कर 

खुद को इतना भी मत  बचाया कर 
खुद को इतना भी मत  बचाया कर 
बारिस हो तो भींग जाया कर 
चाँद लाकर कोई नहीं देगा ,
अपने चेहरें से जगमगाया कर,
दर्द हिरा हैं , दर्द मोती हैं 
दर्द को आँखों से मत बहाया कर 
काम ले कुछ हसीं होंठो से ,
बातो बातों में मुस्कराया कर 
धुप मायूस लौट जाती हैं 
धुप मायूस लौट जाती हैं ,
छत पे किसी बहाने आया कर,
कौन कहता हैं दिल मिलाने को ,
कौन कहता हैं दिल मिलाने को ,
काम से काम आँख तो मिलाया कर 

:- Anupam Kher


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.