Jaruri to Nahi

Jaruri to Nahi

जो रखे हो बरखत अपने आँखों में 
उनकी मौजूदगी का ,
हो वही हैसियत तुम्हारी उनकी आँखों में भी ,
ये 
जरुरी तो नहीं 
जो करते हो इश्क़ तुम , बेपनाह उनसे 
हो उतनी ही मोहब्बत उनकी धड़कनो में भी 
ये 
जरुरी तो नहीं 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.