Indian Army Quotes
भारतीय सेना के अनमोल वचन
भारतीय
सेना के जवान दिन रात सरहद पे तैयार होकर अपने देश की सेवा के लिए अपने जान तक की
बाजी लगा जाते हैं। भारतीय सेना के ही
कारन आज भारत के १३५ करोड़ जनता अपने घरो में चैन से सोती हैं , हमारे भारत में होली के तयोहार पर लोग
होली खेलते है जबकि हमारे भारतीय सेना हर दिन होली खेलने के लिए तैयार रहते हैं
फर्क सिर्फ इतना ही हैं की हमलोग रंगो की होली खेलते हैं और वो लोग अपने देश को
बचाते - बचाते अपने खुनो की होली खेल जाते हैं , भारतीय सेना सच बोलू तो हमारे लिए
दूसरे रूप में भगवान् ही हैं , जिस तरह भगवान् अपने भगत से बिना स्वार्थ के
रक्षा करते हैं उसी तरह हमारे भारतीय सेना हैं। जय हिन्द जय भारत और जय भारत के
सेना
और
किसी जन्म में दूंगा तुम्हे प्यार
यह
ज़िंदगी तो वतन के नाम हो गयी
Indian Army
कुछ तो बात हैं
मेरे देश की मिटी में दोस्तों
सरहदे कूदकर आते हैं
आतंकी
भी यहाँ दफ़न होने के लिए
Indian Army
“युद्ध के मैदान में मरे गए
योद्धा के लिए शोक न करे, क्योकि युद्ध में सहीद होने
वाले का स्वर्ग में सम्मान होता है।”
“हमें कोई जीत नहीं सकता, क्योंकि डरना तो हमने सीखा ही नहीं!”
Indian Army
मैं खुद से नहीं हारा तो
दूसरे देश की क्या औकात जो
मेरे देश को हरा पायेगी
Indian Army
Post a Comment