Dil ka Sachcha hai wo
दिल का सच्चा है वो
थोड़ा सा बच्चा है वो
पर दिल का सच्चा है वो ,
क्या कहूं उसके बारे में
सच कहूं तो दिल का बहुत अच्छा है वो
Love Shayari in Hindi
इश्क़ था जता दिया,
सच था बता दिया
वादा करा निभा लिया
आंसू मिले बहा दिया
Ishq tha
जब मोहब्बत बेहिसाब की है तो
जख्मो का हिसाब क्या करना ,
अक्ल कहती है मारा जायेगा
इश्क़ कहता है देखा जायेगा
Thode Gusse Wale
थोड़े गुस्से वाले
थोड़े नादाँ हो तुम,
मगर जैसे भी हो
मेरी जान हो तुम
Dil Chahta hai
दिल चाहता है,
हाल तो पूंछ लूँ तेरा,
पर डरता हु, आवाज से तेरी
जब जब सुनी हैं !!!!!
कम्बख्त दिल काबू में नहीं रहता
Kis kis se Mohabbat kiya hai
किस किस से मोहब्बत के वादे
किये हैं तूने
हर रोज एक न्य शख्श तेरा नाम
पूछता हैं
Post a Comment