Khawabo Me rahne wale

 ख्वाबों में रहने वाले 




जब हालात आपके विपरीत हो

तो खामोश भी हो जाया करिये,

तूफानों से टकराने को हरबार

बहादुरी नहीं कहते ,

ये जो सितारे हैं आसमा में

अक्सर खुद ही जला करते हैं,

जो चमकते हैं उनके तपिश में वो

सितारे नहीं बनते ,

ये तुम्हारे तकलीफों का दायरा ही है

जो फ़र्क़ पैदा करती है तुममे

वरना बिन चोट खाये तो पत्थर भी

पूजे नहीं जाते ,

जितने की ललक होती है जिनमे

वो राहों से मोहब्बत करते  है,

ख्वाबों में रहने वाले अक्सर

मंज़िल नहीं पाते......

Best Quotes in Hindi

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.