Khawabo Me rahne wale
ख्वाबों में रहने वाले
जब हालात आपके विपरीत हो
तो खामोश भी हो जाया करिये,
तूफानों से टकराने को हरबार
बहादुरी नहीं कहते ,
ये जो सितारे हैं आसमा में
अक्सर खुद ही जला करते हैं,
जो चमकते हैं उनके तपिश में वो
सितारे नहीं बनते ,
ये तुम्हारे तकलीफों का दायरा ही है
जो फ़र्क़ पैदा करती है तुममे
वरना बिन चोट खाये तो पत्थर भी
पूजे नहीं जाते ,
जितने की ललक होती है जिनमे
वो राहों से मोहब्बत करते है,
ख्वाबों में रहने वाले अक्सर
मंज़िल नहीं पाते......
Post a Comment