Milne Ki Chahat Nahi Hai
उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं
दोस्तों जब कभी हम अच्छा महसूस नहीं करते हैं उस समय यही चाहते है की अपने अपनों के साथ मिले , उसके साथ बैठ के बहुत सारे बातें करे
अपने दिल का दर्द उसके साथ शेयर करे यही नहीं जब कभी हम अपने दिल का दर्द अपने चाहने वाले के साथ शेयर करते हैं तो मन भी हल्का महसूस करता हैं , कभी कभी हम अपने मन को बहलाने के लिए कुछ चाहते से सम्बन्ध रखने वाले साइट सर्च करते हैं जंहा पे कुछ चाहत शायरी पढ़कर अपने दिल का बोझ हल्का कर सके, दोस्त आप सबको पता हैं जिस तरह का अभी सिचुएशन चल रहा हैं कोरोना को लेके ऐसे में तो न हम कहीं जा सकते हैं न किसी अपने सगी सम्बन्धी और चाहने वाले से मिल सकते हैं , बस इसी परिस्थितयो को देखते हुए ऑनलाइन हिंदी व्हाट्सप्प स्टेटस हर रोज कुछ न कुछ नया शायरी जो चाहत से सम्बन्ध रखता हो, जो पढ़कर हमारे मन को हल्का कर देता हो , जो हमारे बोरियत ज़िंदगी को अपने स्टेटस और शायरी के जरिये एक अच्छा महसूस कराने का काम करता हैं।
Milne Ki Chahat
कैसे कह दूँ की उनसे मिलने की चाहत नहीं हैं
बिन मिले उनसे मेरे दिल को राहत नहीं हैं
बुला दिया उन्होंने मुझे बस एक पल में ही
पर ये दिल हैं जो अभी तक उनके बिना जीने की आदत नहीं हैं
Tum Bin
तुमसे फिर मिलने की चाहत हैं
तुम्हे क्या पता इस दिल को तुम बिन क्या हालत हैं
Yad karte karte
कब तक तुम्हारी चाहत हमें तड़पाती रहेगी
कब तक ये अपने इश्क़ में रुलाती रहेगी
अब ज़िंदगी भी तन्हा तन्हा सी हो गयी हैं
थक गयी हैं ज़िंदगी तुम्हे याद करते करते
क्या से क्या हो गए बस तुम्हे याद करते करते
Post a Comment