Tujhse Pyar Karna Meri Khata to Nahi
तुझसे प्यार करना मेरी खता तो नहीं
तुझसे प्यार करना मेरी खता तो नहीं
मैं दर्द में हु ये तुझे पता तो नहीं
बेवख्त मेरी नींद का यूँ टूट जाना
तेरी झील सी आँखों का यु .. आंसू बहाना
मुझे आगाह करता है की तुझपे क्या सितम है बीते
सपने तेरे सभी टूटे सपने मेरे सभी टूटे
तूने मंदिर बनाया था मैंने मूरत बनायीं थी
जो आज भी है मैंने वो सूरत बनायीं थी
तूने सपने सजाये है मैंने मंदिर बनाया है
तेरी सूरत बनाके ही मैंने सब कुछ गंवाया है
साँसे चल रही है बस तेरा अहसास बाकि है
वो सूरत दिखाओ यारो दो पल का साथ बाकि है .
Sad Shayari in Hindi
Post a Comment