Mumkin nahi tha Jeena tere begair
मुमकिन नहीं था जीना तेरे बगैर
Sad Status On Tere Begair
कहना तो बहुत कुछ चाहता हु तुझसे
मगर कह कहाँ पाता हूँ
सच तो है जीना है तेरे बगैर
मगर एक पल भी रह कहाँ पाता हूँ
कोशिश हर बार होती है तुझे भुलाने की
पर एक पल भी कहाँ भुला पाता हूँ
लिए फिरता हूँ एक समुन्द्र इन आँखों में
पर रो लू जी भर के ऐसा भी कहाँ कर पाता हूँ
मुमकिन नहीं था जीना तेरे बगैर
ठीक है , तू सुन ले ए बेखबर
तेरे बिना मुमकिन नहीं था जीना
पर मजबूर हूँ
मर भी कहाँ पाता हूँ
Post a Comment