Mumkin nahi tha Jeena tere begair

 मुमकिन नहीं था जीना तेरे बगैर 


Sad Status On Tere Begair

कहना तो बहुत कुछ चाहता हु तुझसे 
मगर कह कहाँ पाता हूँ
सच तो है जीना है तेरे बगैर 
मगर एक पल भी रह कहाँ पाता हूँ 
कोशिश हर बार होती है तुझे भुलाने की 
पर एक पल भी कहाँ भुला पाता हूँ 
लिए फिरता हूँ एक समुन्द्र इन आँखों में 
पर रो लू जी भर के  ऐसा भी कहाँ कर पाता हूँ 
मुमकिन नहीं था जीना तेरे बगैर 
ठीक है , तू सुन ले ए बेखबर 
तेरे बिना मुमकिन नहीं था जीना 
पर मजबूर हूँ 
मर भी कहाँ  पाता हूँ 


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.