Prithvi Shaw ke Girl Friend Kaun hai

 
पृथ्वी शॉ के लव स्टोरी

Instagram Pic of Prithvi Shaw and Prachi Singh

पृथ्वी शॉ के बारे में तो हर कोई जानता है , जो अपने मेहनत के बल पर देश में अपना नाम कमाया है, कुछ लोगो ने तो ऐसे आने वाले फ्यूचर का सचिन भी बोलते है , पृथ्वी शॉ ने कम उम्र में काफी नाम कमाया है , अब रही ऐसे चमकते खिलाडी जिन्होंने अपनी इतनी कम उम्र में इतना नाम कमाया इसके पीछे जिसका हाथ है वो इनके पिता पंकज शॉ , जिन्होंने अपने बेटे के करियर बनाने के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया यहाँ तक की उन्होंने अपना कपडे का बिज़नेस भी बंद कर दिया ताकि वो अपने बेटे के करियर का पूरा ख्याल रख सके , और फाइनल पृथ्वी शॉ ने अपने कड़ी मेहनत से अपने पिताजी का सपना पूरा किया और पुरे देश में उनका नाम रोशन किया 

पृथ्वी शॉ के गर्लफ्रेंड कौन है ?

प्रांची सिंह है पृथ्वी शॉ के गर्लफ्रेंड , आपने प्राची सिंह को मॉडलिंग भी करते हुए देखे होंगे , वो कलर्स टीवी पर आने वाले शो "उड़न " से अपनी पहचान बनायीं है, प्रांची सिंह जो की पृथ्वी शॉ के हर सोशल प्रोफाइल को हर दिन विजिट करती है और उनके हर पोस्ट पे कमैंट्स करती है , यहाँ तक की पृथ्वी शॉ भी प्रांची सिंह के हर कमैंट्स का जवाब देते है, प्रांची सिंह डांस का भी शौक रखती है यंहा तक की वो अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पे शेयर भी करती है, प्रांची सिंह के बेल्ली डांस सोशल मीडिया पे काफी वायरल हुआ था।

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.