Prithvi shaw life story


 

पृथ्वी शॉ के ज़िंदगी की कहानी

Prithvi shaw bio

प्लास्टिक के बल्ले से खेलते खेलते कब और कैसे बन गया भारत का सुपर स्टार ?

पृथ्वी शॉ का जन्म मुंबई के विरार गांव में 9 नवम्बर 1999 में हुआ था , पृथ्वी शॉ के पिता पंकज शॉ बिहार के गया जिले के मानपुर गांव के रहने वाले है और वो एक कपडा थे , लेकिन जब पृथ्वी शॉ 4 साल क था तब ही उनकी माँ गुजर गयी , माँ के गुजर जाने के बाद पृथ्वी शॉ के पिता पंकज शॉ ने अपने कपडे व्यापारी को छोड़कर अपने पुत्र के करियर पर अपना पूरा ध्यान देने का फैसला ले लिया ,पृथ्वी शॉ के दादी रामदुलारी और दादा का नाम अशोक शॉ है वो लोग शिवचरण लेन में रहते है 

ये तो हर कोई जानता है की जब किसी बच्चे की माँ अगर 4 साल की उम्र में गुजर जाये तो उसपे क्या बीतती होगी , और पृथ्वी शॉ तो ऐसे हालत से गुजर चुके है ,पृथ्वी शॉ ने अपने पिता पंकज शॉ के सपोर्ट से जिन्होंने पृथ्वी शॉ के करियर को सँवारने के लिए अपने बिज़नेस तक को छोड़ दिया

पृथ्वी शॉ जब अपने academy से क्रिकेट सिख कर घर आते तो उनके पिताजी पंकज शॉ कलिना स्थित एयर इंडिया ग्राउंड में प्रैक्टिस कराते थे।

पृथिवी शॉ के पिताजी ने जब अपना बिज़नेस बंद कर दिया तब उनकी इतनी हालत इतनी बिगड़ चुकी थी की वो अपने बेटे पृथ्वी शॉ के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड के नजदीक घर भी नहीं ले सकते है। तब एक पॉलिटिकल नेता ने उन्हे घर दिलाया।

पृथ्वी शॉ को 2010 में जब AAP Entertainment और Indian Oil से स्पोनसरशिप मिली तब उनकी दयनीय स्थिति पहले से ठीक हो गयी

 पृथ्वी शॉ 2011 में पोली उमरीगर XI में चुन लिए गए और मुंबई स्थित रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाइ स्कूल में पढ़ाई करने लगे थे।

जब उन्हें रिजवी स्प्रिंगफील्ड टीम में कप्तान के रूप में चुना गया तब उन्होंने पहली बार 2012-2013 में सेमीफाइनल और फ़ाइनल मैच में 155 और 174 रन बनाए, जो उन्हें सुर्खियों में ला दिया।

बाद में पृथ्वी शॉ MIG Cricket Club के लिए खेलने लगे, MIG Cricket क्लब में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी ट्रेनिंग और खेला करते थे। उनके कोच राजीव पाठक थे।

 अप्रैल 2012 में पृथ्वी को इंग्लैंड स्थित Cheadle Hulme School के लिए खेलने का मौका मिला, जहां वे दो महीने और 1446 रन बनाए और पहले ही मैच में शतक मारा डाला और पूरे सीजन में 68 विकेट भी लिए।

 आज पृथ्वी शॉ ने अपने कठिन मेहनत और अपने पिताजी के सपोर्ट से 2017 में भारतीय क्रिकेट में शामिल हो गए और अब वो Under-19 भारतीय टीम के कप्तान और आईपीएल में  दिल्ली डेयर डेविल्स का बैट्समेन है।

पृथ्वी शॉ के Under-19 का सफर

 पृथ्वी शॉ को 2017 में First Class मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल मे शादनर 120 रन की पारी खेली और फाइनल में भी शानदार शतक लगाया। जिसके कारण कर्नाटक को हराकर मुंबई रणजी चैंपियन बनी।

 पृथ्वी शॉ ने लिस्ट के लिए गुजरात के खिलाफ 25 फरवरी 2017 को डेब्यु किया। फिर उन्हें 2017 के अंत में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया और कप्तान बनाया गया।

पृथ्वी शॉ के द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड

  • 2017 तमिलनाडु के खिलाफ रणजी सेमीफाइनल मे शादनर 120 रन की पारी खेली और फाइनल में भी शानदार शतक लगाया। जिसके कारण कर्नाटक को हराकर मुंबई रणजी चैंपियन बनी।

  • रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी और टेस्ट में पहली बार शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर।

  •  556 रनों की खेली थी शानदार पारी-

  • हैरिस शिल्ड मैच खेलने के दौरान शॉ ने 330 गेंदों ने 556 रनों बनाने का रिकॉर्ड बनाया था.

  • दूसरे युवा भारतीय खिलाड़ी (18 साल 329 दिन) जिसने सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया।

  • पृथ्वी भारतीय U – 19 टीम का हिस्सा थे, जिसके चलते उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ के तहत एशिया कप Under-19 टूर्नामेंट जीता।

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच मे बनाए शानदार रिकॉर्ड

  • 5वें सबसे कम उम्र के ओपनर जिन्होंने डेब्यू में जड़ा अर्धशतक

  • पहला अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

  • पहले टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय

पृथ्वी शॉ के आईपीएल का सफर

पृथ्वी शॉ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारन 2017 में आईपीएल में नीलामी के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा। पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम  से ओपनिंग करने के लिए आते है,

Prithvi Shaw Girlfriend Prachi Singh

प्राची सिंह, पृथ्वी शॉ के लगभग हर पोस्ट पर कमेंट करती हैं और पृथ्वी शॉ भी उसके हर कमेंट पर रिप्लाई करते हैं
प्राची सिंह एक टीवी एक्ट्रेस है जो पॉपुलर टीवी सीरियल उड़ान सपनो की में नजर आ चुकी है जो की कलर्स चैनल पर काफी चर्चित था


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.