Tum Kyo Badal Gaye
तुम क्यों बदल गए?
तुम क्यों बदल गए
तुम पहले जैसा क्यों
नहीं रह सकते ?
तुम्हारे बात करने के अंदाज
में एक ख़ुशी थी मेरे लिए
तुम्हारा चेहरा खिल खिला
उठता था जब भी तुम मुझसे
बात करते थे, मेरे साथ रहते थे
लेकिन आज साथ होकर भी साथ नहीं
मैं जरा भर शिकायत कर दू तो तुम
इर्रिटेट हो जाते हो
पहले चीज ठीक करने की कोशिश करते थे
और अब कोशिश तक नहीं करते
ऐसे प्रिटेंड करते हो जैसे
तुम्हे कोई फर्क नहीं पड़ता
और तुम्हे इस फर्क ना पड़ने से
मुझे कितना फर्क पड़ता है
मैं बता भी नहीं सकता
थोड़ा सा बदलाव आना लाजमी है
लेकिन पूरा का पूरा बदल जाना
कही से कही तक जाइज़ नहीं
वो पुराना वाला शक़्स
लौटा दो मुझे
मुझे बहुत याद आती है उसकी
बहुत ज्यादा
Post a Comment