Zindgi ke yaro abhi hisab baki hai

 जिंदगी के यारों अभी हिसाब बाकि हैं 


Best Life Quotes in Hindi

पैमानों में अब तलक शराब बाकि हैं 
जिंदगी के यारों अभी हिसाब बाकि हैं 

मानलिया की हैं , यें महफ़िल शरीफो की 
खुलना कईओ के अभी नकाब बाकि हैं 

मैं अपनी गलती से सबक सिख लेता हूँ 
मुझको अभी पढ़ना कई किताब बाकि हैं 

हर-दिन करता मैं रहा सवाल जिंदगी से 
पर अभी आना तो कई जवाब बाकि हैं 

काँटों पे मैं गुजर तो दी ज़िंदगी पर 
राज  को पाना अभी गुलाब बाकि हैं 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.