Kaise bhul jaun un dosto ki yaari

 कैसे भूल जाऊँ मैं उन दोस्तों की यारी 


Dost to Dost hi Hote Hai

भूलने को तो भूल जाऊ 
अपने ज़िंदगी का हर एक लम्हा मगर,
कैसे भूल जाऊँ उन दोस्तों की मक्कारी 
जिसने तड़पने को तनहा छोड़ दिया ,
और कैसे भूल जाऊँ मैं उन दोस्तों की यारी 
जिसने डूबती कस्ती का रुख मोड़ दिया 

ज़िंदगी में दोस्त तो हजारो बन गए 
मगर सफर में साथ 
कुछ एक ने निभाया 
जरूरतों पर सलाह तो सबने दिया 
पर मुसीबतो में हाथ 
किसी ने बढ़ाया 


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.