Kyo Itne Karib aate ho

 क्यों इतने करीब आते हो 

Kyo Jhhuthe Sapne Dikhate Ho

क्यों झूठे सपने किसी को 
दिखाते हो,
जब तोडना ही है दिल 
तो क्यों इतने करीब आते हो,
जो आपके दिल में है 
वो साफ साफ कह दो न 
क्यों इस तरह से 
इस दिल को तड़पाते हो 
मुझे पता है तुम कभी 
मेरे नहीं हो सकते,
फिर भी मेरी इस तरह से
जान ले कर क्यों आजमाते हो 
जब तोडना ही है दिल 
तो क्यों इतने करीब आते हो 


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.