हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं

Han mujhko ek aise sath ki jarurat hai

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं

हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं 

जो कभी मुझे टूटने न दे
जिंदगी से मुझे रूठने न दे 
हर कोई छोर दे साथ मेरा 
वो अपना हाथ छूटने न दे 
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं 

जो कहे मुझसे घबराना मत 
जो कहे मुझसे हार जाना मत 
दर्द मिलेंगे तुमको हजारो अभी 
आँखों में आंसू कभी लाना मत 
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं 

जो मेरे हारने पर भी हाथ थाम ले 
मेरे दिल का दर्द बिन कहे पहचान ले
हो जाऊं गुमनाम इस दुनिया में
लेकिन वो बहुत प्यार से मेरा नाम ले 
हाँ मुझको एक ऐसे साथ की जरुरत हैं 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.