Corona ka kahar

कोरोना  का  कहर 
Coronaएक आदमी जंगल से जा रहा था,
शेर को देखा और साँस रोक कर 
ज़मीन पर लेट गया 
शेर आया और कान में बोला
इंसानो में कोरोना चल रहा हैं 
वरना तेरी होशियारी 
अभी निकाल देता 

Corona ka Kahar

अगर वेक्सीन नहीं बन पा रही है तो 
कम से कम कोरोना दिखने वाला 
चश्मा ही बना दो 
चप्पल से ही मार देंगे

Corona Jokes in Hindi

स्कूल खुलने वाले हैं 

मैं स्कूल गेट पर पहुँचते 
ही खांस दूंगा 

Corona jokes on School

सेनेटाइजर और साबुन से 
हाथ धोते -धोते 
अब तो किस्मत और पैसे वाली लकीरे भी 
मिटती दिख रही हैं 
और 
ना धोये तो साला 
उम्र वाली लकीर मिटती दिखती हैं 
जब बाहर निकलता हूँ तो लगता हैं 
कोरोना दुनिया में आया ही नहीं हैं 
और जब न्यूज़ चॅनेल देखूं तो लगता हैं 
अब कोई जिन्दा बचेगा ही नहीं 
आखिर मामला क्या हैं साला 

Corona jokes on Senetizer and soap

एक महिला अपने सहेली के 
घर गई २ घंटे गपशप ,
चाय नाश्ता करने के बाद 
जाते समय बोली 

डॉक्टर ने १४ दिन का होम 
क्वारेंटाइन  बोला हैं , तो सोची 
जाने से पहले सब सहेलियों 
से मिलती जाऊं 

Corona jokes of Girl

पहले किसी को छींक आती थी तो 
चलता आदमी रुक जाता था की 
कहीं मेरा काम रुक ना जाएँ 

आजकल किसी को छींक आती हैं तो 
रुका हुआ भी आदमी चल देता हैं की 
कहीं मेरा भी काम ना हो जाएँ 

Corona jokes on work



No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.