Jane Kiski Najar hamari mohabbat par lag gyi
जाने किसकी नजर हमारी मोहब्बत पर लग गयी
जाने किसकी नजर हमारी मोहब्बत पर लग गयी ,
जो कल थी मेरी .
वो आज किसी और की हो गई
पहचान तक भुला दी हमारी
एक अनजान सी हो गयी ,
जिसके कभी दिल की धरकन मन थे हमें .
आज उनका दिल किसी और की हो गयी ,
जाने किसकी नजर हमरी मोहब्बत को लग गयी
मेरा पूरा आशियाना ही जल गयी ,
जिन्हे एक पल सुकून न मिलता थे हमारी एक मुलाकात से .
आज उनको वही एक घुटन सी हो गयी ,
सांसों में बसने वाले .
आज किसी और बांहो में खो गयी ,
वो तो ख़ुश है .
अपने नए हमसफ़र के साथ में ,
पर मैं कैसे ख़ुश रहूं .
हमारी तो जैसे पूरी जन्नत ही उजर गयी ,
क्या भूल हुयी मोहब्बत में हमसे .
की वफ़ा के जगह उनसे ,दुरी मिल गयी ,
जाने किसकी नजर हमरी मोहब्बत को लग गयी ..
Online Hindi Whatsapp Status
Post a Comment