Satya vachan on Riste
सत्य वचन
इस भ्रम में ना रहे की सब
रिश्ते
खास होते हैं
आधे से ज्यादा रिश्ते आस्तीन के
सांप होते हैं
Satya vachan
ज़िंदगी में बेशक हर मौके का
फायदा उठाओ !!
मगर, किसी के भरोसे का
फायदा नहीं !!
Satya vachan
जिनकी नजरो में आप अच्छे हैं !
उनकी नजरो में आप अच्छे ही रहेंगे !
जिनकी नजरो में आप बुरे हैं !
उनकी नजरो में अच्छा बनना व्यर्थ हैं !
क्योकि
आप खुद को तो बदल सकते हैं !
मगर उनकी ख़राब हो चुकी नजरो को नहीं !
Kadva Sach
जब इंसान का स्वार्थ पूरा हो जाता हैं !
तब वो आपसे,
मिलना तो दूर,
आपसे बोलना भी छोड़ देता हैं
Satya Vachan on Riste
रिश्तो में बढ़ती हुई
नफरत का एक कारन यह भी हैं
की आजकल लोग गैरो को अपना बनाने में
और अपनों को
नजर अंदाज करने में लगे हैं
Duniya ki hakikat
आज की दुन्या में झुठ
धीरे से बोलोगे तो भी
सब सुन लेंगे, और सच्च
चिलाने पर भी कोई नहीं
सुनता
Post a Comment