Hakikat se Anjan tha
हकीकत से अनजान था
Hakikat se Anjan tha |
दिल को छूने वाली लाइन
सपने में अपने मौत को करीब से देखा
कफ़न में लिपटे तन जलते अपने शरीर को देखा
खड़े थे लोग हाथ बंधे एक क़तर में
कुछ थे परेशां कुछ उदास थे
पर कुछ छुपा रहे अपनी मुस्कान थे
दूर खड़ा देख रहा था मई ये सारा मंजर
तभी किसी ने हाथ बढ़ा कर मेरा हाथ थाम लिया
और जब देखा चेहरा उसका तो मई बड़ा हैरान था
हाथ थामने वाला कोई और नहीं मेरा भगवान् था
चेहरे पर मुस्कान और नंगे पाँव था
जब देखा मैंने उसकी तरफ जिज्ञासा भरी नजरो से
तो हंस कर बोला
तूने हर दिन दो घडी जपा मेरा नाम था
आज प्यारे उसका कर्ज चुकाने आया हूँ
रो दिया मैं, अपनी बेवकूफियों पर तब ये सोच कर
जिसको दो घडी जपा
वो बचाने आये हैं
और जिन में हर घडी रमा रहा
वो शमशान पहुंचाने आये हैं
तभी खुली आँख मेरी विस्तार पर विराजमान था
कितना था नादाँ मैं हकीकत से अनजान था
Post a Comment