Ek Aurat ke saral Questions

एक औरत के सरल प्रश्न 

Ek Aurat ke Kahani

Ek Aurat ki Kahani

देह मेरी,
हल्दी तुम्हारे नाम की। 
हथेली मेरी,
मेहँदी तुम्हारे नाम की। 
सिर मेरा,
चुनरी तुम्हारे नाम की। 
मांग मेरी,
सिंदूर तुम्हारे नाम की। 
माथा मेरा ,
बिंदिया तुम्हारे नाम की। 
नाक मेरी, 
नथनी तुम्हारे नाम की। 
गाला मेरा ,
मंगल सूत्र तुम्हारे नाम की। 
कलाई मेरी ,
चूड़ियां तुम्हारे नाम की। 
पाँव मेरे ,
महावर तुम्हारे नाम की। 
उंगलियां मेरी ,
बिछुए तुम्हारे नाम की। 
बड़ो को चरण वंदना मैं करू,
और सदा सुहागन का आशीष तुम्हारे नाम की। 
और तो और करवाचौथ के व्रत भी तुम्हारे नाम के। 
यहाँ तक की कोख मेरी, खून मेरा, दूध मेरा। 
और बच्चा तुम्हारे नाम का। 
घर के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट तुम्हारे नाम की। 
और तो और मेरे अपने नाम के सम्मुख लिख गोत्र भी मेरा नहीं तुम्हारे नाम की 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.