Zindgi me thoda Akelapan Ajmate hai

ज़िंदगी में थोड़ा अकेलापन आजमाते हैं 

LIFE KI KAHANI

आओ ज़िंदगी में थोड़ा ,
अकेलापन आजमाते हैं,
पैसे ख़त्म हो गए,
रिश्तेदारों में यह खबर फैलाते हैं 

Rishte Shayari in Hindi

गरीबी तोड़ देती हैं 
जो रिश्ते खाश होते हैं ,
गैर भी जुड़ जाते हैं 
जब पैसा पास होते हैं 

Akelapan ka Ehsas

अच्छा हुआ जो आपने हमें भुला दिया,
किसी के कहने पे आपने हमें रुला दिया,
हम तो वैसे भी अकेला था इस दुनिया में,
अच्छा हुआ जो आपने भी एहसास दिला दिया 

------------********-------------
खुद की काबिलियत पर भरोसा कीजिये साहेब,
सहारे कितने भी अच्छे हो एक दिन साथ छोड़ जाते हैं 
------------********-------------

उदासियों का ये मौसम बदल भी सकता था
वो चाहता तो मेरे साथ चल भी सकता था।

मोहब्बत का यकीं

अब ना कोई मोहब्बत का यकीं दिलाये हमें,
रूहों में बसाकर  निकाला हैं लोगो ने हमें 


No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.