Dil Tadpta hai Mera
नहीं रह गयी कोई उम्मीद जो दिल को बहला दे
Sad status on Ummid
मैं सबको समझता हूँ
मुझे भी कोई पर अपना समझ लिया करो
अपने दर्दो को छुपाता हूँ मैं
कभी तो कोई मेरी आँखे भी पढ़ लिया करो
सुना है सब्र करने वाले के साथ
हमेशा भला ही होता हैं
पर मैं ही सिर्फ क्यों हूँ
जिसके साथ बुरा होता है
कभी तो दुवाये सुन लिया कर
मेरी भी ए खुदा
आँखे रोती है मेरी
जार जार होके
बेसुमार होके
दिल तड़पता है मेरा
नहीं रह गयी कोई उम्मीद
जो दिल को बहला दे
आँखे रोती है मेरी
जार जार होके
Post a Comment