Pati patni me antar
पति पत्नी में अंतर
मैं सोता हूँ, घर में शांति छा जाती हैं
वो सोती हैं , घर में सूनापन छा जाता हैं
मैं घर लौटता हूँ , घर में शांति छा जाती हैं
वो घर लौटती हैं , घर में रौनक हो जतिन हैं
मैं सोकर उठता हूँ , घर में फरमाइशें गूंजती हैं
वो सोकर उठती हैं , घर में पूजा की घंटियां बजती हैं
मेरा घर लौटना , उसका आत्म विस्वास बढ़ाता हैं
उसका घर लौटना , घर में लक्ष्मी व् अन्नपूर्णा का वास होता हैं
पत्नी चुटकुलों में उपहास की पात्र नहीं हैं
वो मेरी हमसफर,मेरी रक्षक व् परिवार की शक्ति हैं
Post a Comment