Mere Liye tu kitna Jaruri hai

 Mere Liye tu kitna Jaruri hai




बिन तेरे मेरी हर 
ख़ुशी अधूरी हैं 
फिर सोच तू 
मेरे लिए कितनी जरुरी हैं 

सुनो ना 
ये जो रात हैं न 
तुम बिन अधूरी हैं 
तुम्हे अगर पा लूँ 
तो समझो हर मेरी 
ख्वाइशे पूरी हैं 
अब तू सोच 
मेरे लिए तू कितना जरुरी हैं 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.