Yaad aati hai uski

 Yaad aati hai uski


पूछा किसी ने की 
याद आती है उसकी
मई मुस्कराया और बोला
तभी तो जिन्दा हूँ 
_____________________

यु न लगाया करो ख्वाबो में 
 मुझे सीने से
दिन भर मिलने की 
चाहत सी लगी रहती हैं 
_________________________

सपनो की दुनिया में 
हम खोते गए 
होश में थे 
फिर भी मदहोश होते गए 

जाने क्या जादू था 
उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका 
फिर भी उसके होते गए 
________________________

शुक्रिया 
तुमने एक हँसते हुए 
चेहरे को 
खामोश कर दिया 
__________________________

इस सफर में 
नींद ऐसी खो गयी 
हम ना सोये 
रात थककर सो गयी 

#Sadstatus

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.