Yaad aati hai uski
Yaad aati hai uski
_____________________
यु न लगाया करो ख्वाबो में
मुझे सीने से
दिन भर मिलने की
चाहत सी लगी रहती हैं
_________________________
सपनो की दुनिया में
हम खोते गए
होश में थे
फिर भी मदहोश होते गए
जाने क्या जादू था
उस अजनबी चेहरे में
खुद को बहुत रोका
फिर भी उसके होते गए
________________________
शुक्रिया
तुमने एक हँसते हुए
चेहरे को
खामोश कर दिया
__________________________
इस सफर में
नींद ऐसी खो गयी
हम ना सोये
रात थककर सो गयी
#Sadstatus
Post a Comment