Tum Mujhe kyo Itna Satate ho

 Tum Mujhe kyo Itna Satate ho


तुम मुझे क्यों इतना सताते हो 

क्या हो तुम मेरे लिए 
क्यों नहीं बताते  हो
ख्वाबो में रोज आकर 
क्यों खूब मुस्कराते हो
सच में प्यार करते हो मुझसे 
और यु हीं मुझे जलाते हों 

किस जन्म का देते हो ये सजा 
नींदे उड़ाकर खुद सो जाते हों 
भूल जाती हूँ सबकुछ 
आपके ख्वाबो में आकर 
ख्वाब ने न जाने क्या क्या 
ख्वाब दिखते हो 
तुम्हे मेरी कसम हैं 
बस इतना बता दो 
तुम मुझे क्यों इतना सताते हो 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.