Tum Mujhe kyo Itna Satate ho
Tum Mujhe kyo Itna Satate ho
क्या हो तुम मेरे लिए
क्यों नहीं बताते हो
ख्वाबो में रोज आकर
क्यों खूब मुस्कराते हो
सच में प्यार करते हो मुझसे
और यु हीं मुझे जलाते हों
किस जन्म का देते हो ये सजा
नींदे उड़ाकर खुद सो जाते हों
भूल जाती हूँ सबकुछ
आपके ख्वाबो में आकर
ख्वाब ने न जाने क्या क्या
ख्वाब दिखते हो
तुम्हे मेरी कसम हैं
बस इतना बता दो
तुम मुझे क्यों इतना सताते हो
Post a Comment