Use Mohabbat kahte hai

 उसे मोहब्बत कहते है 

कहते हैं न मोहब्बत तो हर कोई करता भी और जताता भी है, आप जब किसी से पूछोगे की क्या आप हमसे मोहब्बत करते हो तो उसका एक ही जबाब होगा , हाँ जी बिलकुल करता हूँ, लेकिन सच तो ये है की यंहा लोग मतलब से मोहब्बत करते हैं ,मोहब्बत एक ऐसी चीज होती हैं जिसका खुद एहसास होता हैं , एहसास दिलाने से नहीं होता है,लेकिन आजकल के मोहब्बत तो पैसे के भाव में तौले जाते हैं सच बोलू तो जिसके पास जितना पैसा हैं उसके पास उतना मोहब्बत हैं , लेकिन जो हकीकत मोहब्बत होता हैं उसमे ना तो पैसे की एहमियत होती हैं ना अपने जान की बस  इतनी सी सोच होती है की हम जिए तो साथ-साथ मरे तो साथ-साथ। 

Mohabbat Kise Kahte Hai 

रात के अँधेरे में तो हर कोई 
किसी को याद कर लेता हैं 
सुबह उठते ही जिसकी याद आये
उसी को मोहब्बत कहते हैं 
--------------*********------------

तुझे बार बार देख कर 
एहसास होता हैं 
इश्क़ पहले भी हुआ है 
पर तुझसे कुछ खास हैं 

--------------*********------------

हम इतने खूबसूरत 
तो नहीं हैं मगर हाँ 
जिसे आँख भर के देख ले 
उसे उलझन में डाल देते हैं 

--------------*********------------

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा हैं मेरा 
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा 
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जो की नहीं हैं 
तेरी रूह से रूह तक का रिस्ता हैं मेरा 
और सच बोलू तू फरिस्ता हैं मेरा 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.