Suno Na kitna sukun milta hai
सुकून मिलता हैं बस तेरे एक गले लगने से
सुनो ना,
ताबीज जैसे होते हैं
कुछ लोग,
बस गले से लगते ही
सुकून मिलने लगता हैं
---------******-------
मन में उतरना
और मन से उतरना
केवल आपके स्वभाव पर
निर्भर करता हैं
---------******-------
Mohabbat ke Ehsas
मोहब्बत के एहसास ने
हम दोनों को छुआ था ,
फर्क सिर्फ इतना था की
उसने किया था, और मुझे हुआ था
Kirayedar hai Dil Ka
हमेशा के लिए रख लो ना
मुझे पास अपने
कोई पूछे तो बता देना की
किरायेदार हैं दिल का
Post a Comment