Sapne jale to kya kiya jaye
सपने जले तो क्या किया जाये
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए
माकन जले तो बिमा ले सकते हैं
सपने जले तो क्या किया जाये
आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं
आँख बरसे तो क्या किया जाये
शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाये
कांटा चुभे तो निकाल सकते हैं
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए
दर्द हो तो गोली ले सकते हैं
वेदना हो तो क्या किया जाये
एक अच्छा मित्र
एक दवा जैसा ही होता है
परखना तो वक़्त है
कभी हालात के रूप में
कभी मजबूरियों के रूप में
भाग्य तो बस आपकी
काबिलियत देखता हैं
जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत करे
आप जैसे हैं सर्वश्रेष्ठ हैं
मुस्कराते रहिये
Post a Comment