Teri Khamoshi to ek bahana tha

 तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था 


अपना सा एहसास

शायद तुझे कुछ बताना था 
तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था 

समझने के प्रयास मेरा पूरा था 
जब भी मैं कुछ महसूस कर पता 
हर वक़्त तेरे पास 
अनकही बातें छिपाने का बहाना था 

न जाने कौन सा अपना सा एहसास ये
तेरे आ जाने से मुझको हुआ 
बस तेरे नाम से मेरे होंठो को मुस्काना था 

पर जिंदगी बीत रही थी,
ऐसी अनचाही कश्मकश में 
की मेरी राहों को तेरी राहो से दूर जाना था 

क्या करता मैं अब तू ही बता 
अनजाने रास्तो पर हमारा कहा ठिकाना था 

सारे हादसों के ठहर जाने के बाद 
ना जाने क्यों हैं मन में आज भी 

शायद तुझे कुछ बताना था 
तेरी ख़ामोशी तो एक बहाना था 

No comments

Theme images by saw. Powered by Blogger.