Ishq aaj bhi hai
Ishq Aaj Bhi hai
किसी ने पूछा कभी इश्क़ हुआ था
हम मुस्कुरा के बोले " आज भी है "
________________________________
उस शख्स की कमी पूरी नहीं होती
लोग कहते है किसी के
चले जाने से ज़िंदगी अधूरी
नहीं होती,मगर यह भी सच हैं
की लाखो के मिल जाने से भी
उस शख्स की कमी पूरी नहीं होती
________________________________
मुस्कुरा के बिखर गया
दर्द सबके एक हैं मगर हौसले
सबके अलग अलग हैं
कोई बिखर के मुस्कुराया तो
कोई मुस्कुरा के बिखर गया
______________________________
काश नासमझी में हिन् बीत
जाए ये ज़िंदगी , समझदारी
ने जीना मुश्किल कर रखा हैं
________________________________
गजब की एकता दिखते हैं लोग आजकल
ज़िंदा इंसान को गिराने में और मर जाने पर
उसे उठाने में
Post a Comment